Resources to aid informed consent
Register Login
  • Solved Question Papers for BAMS Fourth Year

Solved Question Papers for BAMS Fourth Year

Volume 1
Author : Sharma
Volume : 1
Binding : Paperback
Date : July 2023
Edition : 1
Year : 2023
Pages : 426
ISBN : 9789395390767


Share this title
Download this Page in PDF
0 reviews

Description

पुस्तक की विशेषता :-

1. काय चिकित्सा के दोनों प्रश्न पत्रों के प्रश्नों के उत्तर ।

2. पंचकर्म के सभी प्रश्नों के उत्तर ।

3. शालाक्य के आंख, मुख, नाक, दांत, होठ, जिह्वा एवं गल रोगों के प्रश्नों के उत्तर ।

4. ई. एन. टी. के कुछ रोगों की अंग्रेजी परिभाषा दी है।

आचार्य वैद्य ताराचन्द शर्मा, एम.डी. आयुर्वेद, स्व. पं. रामदत्त जी शर्मा के सुपुत्र, मूल निवासी बिसाऊ, झुन्झुनू (राजस्थान) ने अपना आयुर्वेद अध्ययन वैद्य मुरारी मिश्र जी एवं वैद्य राकृष्ण जी ढण्ड के सानिध्य में कर्माभ्यास करते हुए आयुर्वेदाचार्य उपाधि प्राप्त की, 1968 से 1978 तक जयपुर एवं हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापन कराते हुए पदार्थ विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान, आयुर्वेद का इतिहास एवं द्रव्यगुण विज्ञान आदि विषयों पर पुस्तकों का लेखन किया। 1980 में पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला से एम. डी. आयुर्वेद की उपाधि प्राप्त कर दिल्ली के मूलचन्द हॉस्पिटल में वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी के पद पं. हरिदत्त जी शास्त्री एवं श्री मुकुन्दीलाल जी द्विवेदी के सानिध्य में आयुर्वेद विश्वकोश तैयार किया जिसका एक भाग " पन्चकर्म चिकित्सा विज्ञान" चौखम्बा से प्रकाशित हो चुका है। 1995 में वैद्य शिवकुमार जी मिश्र, पूर्व सलाहकार आयुर्वेद, भारत सरकार के निर्देशन में संकलन कार्य पूर्ण कर मूलचन्द से निवृत्ति लेकर 1995 से मॉडल आई. हॉस्पिटल, लाजपतनगर में अधीक्षक आयुर्वेद विभाग के पद पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही स्वतंत्र चिकित्सा भी कर रहे हैं।

आपके लेख लगभग 200 अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा अनेक सेमीनारों में शोधपत्र वाचन भी किये हैं। आप दिल्ली के जाने-माने सिद्ध हस्त नाड़ी चिकित्सक हैं। आपकी 35 पुस्तकें अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं। केन्द्रीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान संस्थान की पाँच पुस्तकों : वैद्य मनोरमा, अभिनव चिन्तामणि, बृहत योग तरंगिणी, रसमन्जूषा, वैद्यक संग्रह का हिन्दी अनुवाद किया है। विगत 40 वर्षों से आप आयुर्वेद छात्रों में लेखक के रूप में प्रसिद्ध व्यक्तित्व के धनी है। आपको अनेक संस्थानों ने अनेक मानद उपाधियां : शताब्दी महर्षि, राजस्थान श्री, आयुर्वेद विश्व गौरव, आयुर्वेद महाप्रयाण प्रदान की है। वर्तमान में आप राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, दिल्ली के राष्ट्रीय गुरु एवं नि.भा. आयुर्वेद विद्यापीठ के अध्यक्ष है। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ द्वारा आपको लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, सरिता विहार, दिल्ली द्वारा टीचर्स डे पर सम्मान पत्र दिया गया है एवं दिल्ली सरकार द्वारा " वरिष्ठ नागरिक सम्मान" से सम्मानित किया गया है।

Write a review

Rate this product:


Quick Contact